मुजफ्फरपुर(MUJAFFPUR):मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है.जहा एक विवाहिता अचानक रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गई. परिजनों के अनुसार, महिला घर से अचानक गायब हो गई और काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल सका. हालांकि लड़की का CCTV वीडियो सामने आया है जिसके बार मे पुलिस पता लगा रही है.

महिला के पति ने जतायी अनहोनी की आशंका

विवाहिता के पति ने गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी है और अनहोनी की आशंका जताई है. उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि कहीं उनकी पत्नी किसी अप्रिय घटना की शिकार न हो गई हो.मामले की गंभीरता को देखते हुए अहियापुर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस टीम विवाहिता की तलाश में जुटी है और आस-पड़ोस के इलाकों के साथ-साथ रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है.

घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ हो रही है

स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ हो रही है.वहीं परिवारजन भी गहरी चिंता में हैं और जल्द से जल्द महिला के सुरक्षित मिलने की उम्मीद कर रहे है.