खगड़िया(KHAGARAI):खगड़िया जिले में अपराध पर लगाम कसने की दिशा में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.एसटीएफ और मोरकाही थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में खगड़िया के कामाधान बहियार इलाके से अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है.इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो मौके पर हथियार बनाने में जुटे थे.
हथियारों का जखीरा बरामद
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी के दौरान तीन निर्मित पिस्टल, एक अर्द्धनिर्मित पिस्टल, एक मैगजीन, दो जिंदा कारतूस और हथियार निर्माण में प्रयुक्त भारी मात्रा में उपकरण जब्त किए गए है. यह मिनी फैक्ट्री सुनसान खेत क्षेत्र में गुप्त रूप से संचालित की जा रही थी.
गिरफ्तार आरोपी मुंगेर का निवासी
पुलिस ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें एक अभियुक्त मुंगेर जिले के वर्धा गांव का रहने वाला है.जांच में पता चला है कि वह पूर्व में भी जेल जा चुका है और हथियार निर्माण में माहिर है.मुंगेर जिला पहले से ही देशभर में अवैध हथियार निर्माण के लिए कुख्यात रहा है, और यहां से आपराधिक गिरोहों को आपूर्ति किए जाने की आशंका भी जताई जा रही है.
पुलिस की सतर्कता से बड़ी वारदात टली
खगड़िया पुलिस की तत्परता और एसटीएफ की सक्रियता से एक बड़ी आपराधिक योजना को विफल कर दिया गया है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन हथियारों की आपूर्ति किन गिरोहों या आपराधिक संगठनों तक होने वाली थी.
Recent Comments