समस्तीपुर(SAMASTIPUR): बिहार के समस्तीपुर जिले से एक दुर्लभ और चौंकानेवाली घटना सामने आई है. जहां जिले के एक निजी अस्पताल में महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. डॉक्टरों के अनुसार, जच्चा और सभी नवजात बच्चे पूरी तरह स्वस्थ है. पूरा मामला विभूतिपुर प्रखंड के बाजितपुर बंबइया गांव की है, जहां के रहनेवाले संतोष साहनी की पत्नी देवी को प्रसव पीड़ा होने पर समस्तीपुर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर अरविंद कुमार के नेतृत्व में ऑपरेशन के ज़रिए महिला ने दो बेटियों और दो बेटों को जन्म दिया.

समस्तीपुर के लिए एक दुर्लभ लेकिन सुखद खबर

जैसे ही चार बच्चों के जन्म की खबर फैली, इलाके में उत्सुकता का माहौल बन गया. डॉक्टरों ने सभी नवजातों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और बताया कि सभी का वजन सामान्य है और किसी तरह की कोई जटिलता नहीं है. डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि यह उनके 40 वर्षों के चिकित्सकीय अनुभव में पहली बार हुआ है कि किसी महिला ने उनके अस्पताल में एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया हो. महीने में कभी-कभी जुड़वा बच्चों का जन्म होता है, लेकिन चार बच्चे एक साथ होना एक असाधारण घटना है.

पहले से थी जानकारी

डॉ. अरविंद ने यह भी बताया कि जब महिला गर्भावस्था के चौथे महीने में थी, तब अल्ट्रासाउंड के दौरान यह पता चल गया था कि उसके गर्भ में चार भ्रूण है. शुरू में परिवार बच्चे न पाल पाने की आशंका से कुछ भ्रूण हटवाने का विचार कर रहा था, लेकिन डॉक्टर की सलाह पर वे इस निर्णय से पीछे हटे और पूरी गर्भावस्था के दौरान महिला को डॉक्टर की निगरानी में रखा गया. यह घटना न केवल चिकित्सा क्षेत्र के लिए विशेष महत्व रखती है, बल्कि यह इस बात का प्रमाण भी है कि समय पर चिकित्सकीय सलाह और सतत निगरानी से जटिल से जटिल गर्भधारण को भी सफल और सुरक्षित बनाया जा सकता है.