बिहार के छात्रों के पढ़ाई के आड़े नहीं आएगा पैसा, क्रेडिट कार्ड के तहत 0% इंटरेस्ट पर मिलेगा 4 लाख तक का लोन

TNP DESK- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विद्यार्थियों को लेकर एक और अहम घोषणा की है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अब चार लाख रुपये तक की राशि पूरी तरह ब्याज मुक्त (इंटरेस्ट फ्री) होगी.

सरकार ने न केवल ब्याज माफ़ किया है बल्कि किश्तों की संख्या भी 70 से बढ़ाकर 120 कर दी है. इसका मतलब यह है कि अब छात्रों को लिए गए कर्ज़ की अदायगी 10 साल में आसान किस्तों के ज़रिए करनी होगी.

क्या है फायदा?

पहले छात्रों को लोन पर ब्याज चुकाना पड़ता था, लेकिन अब उस पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं होगा.

किस्तों की अवधि बढ़ने से हर महीने की ईएमआई कम हो जाएगी.

ग़रीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी.

सरकार का मक़सद

नीतीश कुमार ने कहा कि इस कदम से बिहार के छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा और करियर के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. सरकार का उद्देश्य है कि किसी भी युवा को सिर्फ़ आर्थिक तंगी की वजह से पढ़ाई बीच में न छोड़नी पड़े.