मोतिहारी(MOTIHARI):कौन बनेगा करोड़पति में 5 करोड़ जीतकर पहले वीजेता बननेवाले मोतिहारी के लाल सुशील ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है.सुशील ने बीपीएससी की परीक्षा में बाजी मार ली है. सुशील ने वर्ष 6 से 8 और 11 से 12 के लिए परीक्षा दिया था, और दोनों परीक्षा में उन्होंने सफलता हासिल की. सुशील ने क्लास 6 से 8 में सोशल साइंस में 1692 वा रैंक लाया है, जबकि +2 में मनोविज्ञान में 119 वां रैंक लाकर फिर एक बार सब को चौका दिया है. जैसे ही इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से उनके शुभचिंतकों को लगी, बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ गई.
सुशील मनरेगा में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी करते थे
आपको बताये कि मोतिहारी में हनुमान नगर के रहनेवाले सुशील मनरेगा में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी करते थे, जहां से वह कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट तक पहुंचे थे, और पहली बार पांच करोड़ जीत कर सब को चौका दिया था.करोड़पति बनने के बाद भी सुशील ने बिना किसी तामझाम के अपने समाज में रहकर समाज के प्रति जवाबदेही तय की और पर्यावरण संरक्षण के दिशा में काफी सफल कार्य किए. जिसमें उनके द्वारा चलाया गया गौरैया संरक्षण अभियान एवम चम्पा से चंपारण अभियान पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना.
सुशील ने कौन बनेगा करोड़पति जीतने के बाद भी पढ़ाई जारी रखा
वहीं सुशील ने बताया कि कौन बनेगा करोड़पति में जीतने के बाद भी पढ़ाई जारी रखा और शिक्षा के क्षेत्र में जाने का लक्ष्य तय किया, इसके लिए समय स्वअध्ययन में देने लगे, जिनका लक्ष्य हमेशा से तय होता है सफलता तो कदम चूमती ही है. इसी महीने मनोविज्ञान विषय में P.HD करने के लिए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में नामांकन हो गया,और अब BPSC द्वारा आयोजित शिक्षक परीक्षा में भी उन्हें सफलता मिली.

Recent Comments