देवघर: 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण और जल संसाधन मंत्री हाफिजुल हसन ने कहा कि उछल कूद करने से कोई चुनाव नही जीता जाता है. चुनाव गंभीरता से लड़ा जाता है. बिहार में महागठबंधन को मिली करारी हार पर बोलते हुए कहा कि कोई सोच नही,कोई प्लानिंग नही और किसी से बढ़िया से बात नही करने का नतीजा है. मंत्री ने कहा कि बिहार में महागठबंधन के नेताओं ने धरातल पर कोई काम नही करने का ही नतीजा है कि वहाँ की जनता ने दरकिनार कर दिया.
रिपोर्ट रितुराज सिन्हा

Recent Comments