पटना(PATNA):चुनाव परिणामों के बाद नई सरकार गठन की तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है.आज सुबह से ही जदयू और एनडीए के कई नेता मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच रहे है.सरकार गठन और नेतृत्व के मसले पर चर्चा को लेकर मंत्री विजय चौधरी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे, जहाँ उन्होंने नीतीश कुमार से मुलाकात की.मुलाकात की अवधि और चर्चाओं की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसे नई सरकार की रूपरेखा से जोड़कर देखा जा रहा है.

श्याम रजक ने किया नीतीश-रहित सरकार” का दावा खारिज

इस बीच पूर्व मंत्री और फुलवारी शरीफ से नवनिर्वाचित विधायक श्याम रजक भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे.बाहर निकलते ही उन्होंने मीडिया से बातचीत में उन सभी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि एनडीए बिना नीतीश कुमार के भी सरकार बना सकता है.श्याम रजक ने स्पष्ट कहा कुछ नहीं, नीतीश कुमार के चेहरे पर ही वोट मिला है. नीतीश कुमार के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन एनडीए के पास सही नहीं है.नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे.

सरकार गठन से पहले बढ़ी गतिविधियाँ

मुख्यमंत्री आवास पर नेताओं का लगातार पहुँचना यह संकेत दे रहा है कि एनडीए अंदरखाने नेतृत्व और सत्ता–साझेदारी को लेकर तेजी से चर्चा आगे बढ़ा रहा है। आने वाले 24–48 घंटे बिहार की राजनीति के लिए बेहद अहम माने जा रहे है, क्योंकि एनडीए जल्द ही अपने नेता पर औपचारिक मुहर लगा सकता है.