पटना(PATNA):बिहार में RJD की करारी हार के बाद लालू परिवार में जबरदस्त भूचाल रोहिणी आचार्या ने राजनीति और परिवार दोनों से नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया है.शनिवार को X पर रोहिणी ने चौंकाने वाला पोस्ट करते हुए लिखा कि “मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं. संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था, और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं.

चुनाव नतीजों ने RJD को बुरी तरह झकझोरा

चुनाव नतीजों ने RJD को बुरी तरह झकझोर दिया है. पार्टी 75 सीटों से गिरकर सिर्फ 25 सीटों पर आ गई. तेजप्रताप यादव लगभग 50 हजार वोटों से हार गए, जबकि लंबी मशक्कत के बाद तेजस्वी अपनी सीट बचा पाए.हार के तुरंत बाद तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर हमला बोलते हुए लिखा“जयचंदों ने RJD को खोखला कर दिया.

परिवार और नेताओं को किया अनफॉलो

इधर रोहिणी ने परिवार और पार्टी के सभी नेताओं को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर आग में घी डाल दिया है. बताया जा रहा है कि तेजस्वी के बेहद करीबी संजय यादव पर लालू परिवार में विरोध तेज हो गया है. तेजस्वी की रणनीति से लेकर उनके राजनीतिक फैसलों तक सब पर संजय का प्रभाव गहराया है.

संजय पर सीधा निशाना

रोहिणी द्वारा फेसबुक और X पर किए गए पोस्टों में भी संजय पर सीधा निशाना देखने को मिला. उधर तेजप्रताप पहले से ही संजय को ‘जयचंद’ बताकर हमला बोल रहे है?हार ने RJD को सिर्फ राजनीतिक रूप से नहीं, परिवारिक तौर पर भी तोड़ दिया हैऔर बिहार की राजनीति में यह सबसे बड़ा धमाका बन गया है.