धनबाद(DHANBAD):धनबाद के तेतुलमारी थाना क्षेत्र के पीएसबी 4 नंबर, बजरंगबली मंदिर के समीप अवैध कोयला तस्करों द्वारा रात के अंधेरे में डोजरिंग कर खोले गए अवैध मुहाने ने पूरे इलाके की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है.अब इस मुहाने से जहरीली गैस का रिसाव भी शुरू हो गया है, जिससे ग्रामीणों में डर और आक्रोश दोनों तेजी से बढ़ रहा है.स्थानीय लोगों के अनुसार, कोयला तस्करों ने घनी आबादी से सटे घरों के बीच अवैध मुहाना खोल दिया है. सुबह जब ग्रामीणों ने मुहाने के पास से अजीब गंध महसूस की और गैस का रिसाव देखा, तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया.लोगों ने तुरंत मौके पर इकट्ठा होकर प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.

जहरीली गैस से बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा

ग्रामीणों का कहना है कि जहरीली गैस से बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है, साथ ही कभी भी यहां भू- धंसान जैसी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. आलम यह है कि तस्करों की गतिविधि कम होने के बजाय यह लगातार बढ़ती ही जा रही है.ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने तत्काल मुहाने को बंद नहीं किया और गैस रिसाव रोकने के लिए कदम नहीं उठाया तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

पढे क्या है ग्रामीणों की मांग

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध कोयला तस्करी पर तुरंत रोक लगे मुहाना बंद कराया जाए साथ ही संबंधित तस्करों और सहयोगियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

रिपोर्ट-नीरज कुमार