धनबाद(DHANBAD):  धनबाद में अभी सबसे अधिक चर्चा नगर निगम  चुनाव की हो रही है.  सारे संभावित उम्मीदवार वोटरों के मन टटोल रहे है.  सोशल मीडिया पर कई सोए चुनाव लड़ने वाले जाग गए है.  कोई पूछ रहा है कि चुनाव लड़ना कितना सही होगा? यह  अलग बात है कि धनबाद सहित पूरे झारखंड में निकाय चुनाव की लंबे समय से प्रतीक्षा की जा रही है.  इधर, यह खबर भी आई है कि नगर निकाय चुनाव पुराने परिसीमन के आधार पर ही होगा.  वार्डो  का पुनर्गठन नहीं होगा.  वोटरों की संख्या पहले की तरह ही रहेगी.  राज्य में नगर निकाय और वार्डों का पुनर्गठन वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर 2017 में किया गया था.  

तीन किन किन स्थितियों में होती है परिसीमन 

जानकार बताते हैं कि परिसीमन तीन स्थितियों में होती है, पहले जब जनसंख्या का घनत्व बढ़ता है या फिर नई जनगणना होती है.  दूसरा जब निकाय एरिया में कोई नई पंचायत शामिल होती है.  तीसरा नगर पंचायत को नगर परिषद या नगर परिषद को नगर निगम के रूप में अपग्रेड किया जाता है.  बताया जाता है कि इस बार तीनों में से कोई स्थिति नहीं है.  ऐसे में राज्य चुनाव आयोग ने लगभग तय कर लिया है कि नगर निकाय और उनके वार्डो में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा.  बता दे कि  धनबाद, रांची, हजारीबाग, मेदनी नगर, गिरिडीह, देवघर, चास, आदित्यपुर और मानगो  में नगर निगम का चुनाव होता है.  

निकाय चुनाव वैलेट  पेपर से कैसे  होगा,पढ़िए 

यह बात भी तय  है कि निकाय चुनाव वैलेट  पेपर से ही होगा.  एक वोटर को दो मत पत्र मिलेंगे.  मेयर, नगर परिषद अध्यक्ष और नगर पंचायतअध्यक्षों के लिए हल्का गुलाबी मतपत्र होगा, जबकि वार्ड सदस्यों के लिए सफेद मत पत्र होंगे.  दो अलग-अलग  बॉक्स में यह मत पत्र डालने होंगे.  उल्लेखनीय है कि नगर निकाय चुनाव पर झारखंड हाईकोर्ट में 10 नवंबर को सुनवाई होनी है. धनबाद में 2006 में नगर निगम का गठन हुआ था.  2010 में पहली बार निगम का चुनाव हुआ ,जिसमें इंदु देवी मेयर चुनी गई.  उस समय यह  सीट  महिलाओं के लिए आरक्षित था.  उसके बाद 2015 में चुनाव हुआ, जिस समय चंद्र शेखर अग्रवाल मेयर चुने गए.  उस समय यह सीट ओबीसी के लिए आरक्षित था. उस वक्त कुल 23 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. 

किनको कितना मत मिले थे ,उसका डिटेल्स कुछ ऐसा था ---

1- अवधेश कुमार -24598,2 -उत्पल कुमार मोदी -9712,3 -कुणाल सिंह- 8185,4 -गणपत महतो -11501,5 -गणेश कुमार गुप्ता -10849,6 -चन्द्र शेखर अग्रवाल -93136,7 -दिनेश कुमार महतो- 25939,8 -दीना नाथ ठाकुर -8676,9 - प्रदीप कुमार संथालिया- 6258,10- प्रहलाद साव -6391,11- भृगु नाथ भगत 9367,12 -मणिलाल महतो -5875,13- मेघनाथ रवानी -6313,14- रजनीश कुमार- 6432,15- रवीन्द्र कुमार वर्मा -6666,16 -राज कुमार अग्रवाल -29081,
17- रामचंद्र रवानी -4633,18 -शमसेर आलम अंसारी- 50611,19 -सदानन्द महतो- 35593,20 -सन्तोष कुमार महतो- 15367,21- संतोष कुमार साव -4501,22 -सुरेश प्रसाद यादव- 5351,23 -सुशील कुमार सिंह -13293,24 -नोटा -7755

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो