भागलपुर(BHAGALPUR): भागलपुर के नाथनगर में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब बाबा मनसकामना नाथ मंदिर में हो रही शादी के बीच अचानक डायल 112 की पुलिस पहुंच गई और मांग में सिंदूर डाल रहे दूल्हे कौशल कुमार और दुल्हन लक्ष्मी कुमारी को पुलिस ने शादी बीच में रोकते हुए सीधे थाना लेकर चली गई. लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर वजह क्या है लोग हैरान परेशान थे.
परिजनों ने पुलिस के खिलाफ जाहिर की नाराजगी
परिजनों का कहना है कि बेटा-बहू को खुद खोज कर लाए थे, दोनों परिवार की रज़ामंदी से शादी हो रही थी. फिर पुलिस ने क्यों रोका?पंडित जी मंत्र पढ़ रहे थे, सिंदूर हाथ में था. तभी शादी की सबसे पवित्र घड़ी में प्रेम और भरोसे पर पुलिस की लाठी भारी पड़ गई. मामले पर दुल्हन ने कहा कि हम दोनों बालिग हैं, घरवाले भी अब साथ है. फिर पुलिस ने हमारी शादी क्यों रोकी?सभी रस्में सही तरीके से चल रही थीं. पुलिस का इस तरह आना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
पढ़ें मामले पर पुलिस ने क्या सफाई दी
पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि लड़की को भगाकर जबरन शादी की जा रही है, लेकिन जब दोनों बालिग हो, घरवाले मौजूद हों तो क्या शादी को रोकना कानूनन सही था? वहीं दुल्हन कहा अगर रज़ामंदी से शादी तक पहुंचे, तो क्या वो पुलिस की दखल का विषय बनना चाहिए? मंदिर में प्रेम विवाह मंडप में पुलिस. इंसाफ का ये कौन सा तरीका है.
Recent Comments