जहानाबाद(JAHANABAD): बिहार में एक बार फिर मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है. जहां कल्पा थाना क्षेत्र के रामसे बिगहा गांव में गेहूं सुखाने को लेकर शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. इस झड़प में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि उसकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए.मृतक की पहचान गांव निवासी कईल यादव के रूप में हुई है.

दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी

बताया जा रहा है कि सुबह गेहूं सुखाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठी. घटना में एक पक्ष के करीब 15 से 20 लोगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर कईल यादव और उनके परिवार पर हमला बोल दिया.हमले में कईल यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.मृतक के परिजनों के अनुसार, रविवार को भी इसी मामले को लेकर कहासुनी और मारपीट हुई थी, जब गेहूं बारिश में भीग गया था, लेकिन सोमवार को यह विवाद जानलेवा बन गया.

एक आरोपी गिरफ्तार 

घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी मनीष चंद्र चौधरी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू की.पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी धर्मबीर यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.फिलहाल, कल्पा थाना की पुलिस और जिले के वरीय अधिकारी गांव में कैंप कर रहे हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

स्थानीय लोगों में दहशत

इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों की मांग है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए.पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.