पटना(PATNA):पटना में एक 24 वर्षीय शादीशुदा युवती के साथ दर्जी द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र के बीएन कॉलेज के पास की है. पीड़िता के मुताबिक, सूट सिलवाने के लिए नापी देने गई थी, तभी दर्जी ने उसके साथ अश्लील हरकत की और प्राइवेट पार्ट को टच किया.

स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर पिटा

घबराई युवती तुरंत वहां से भागकर अपने घर पहुंची और अपनी मां को पूरी घटना बताई.इसके बाद युवती की मां मौके पर पहुंचीं और आरोपी दर्जी से बात की. स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर दो-चार थप्पड़ भी लगाए.

डायल 112 की टीम ने आरोपी को थाने पहुंचाया

परिजनों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी.मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी दर्जी को पकड़कर पीरबहोर थाना ले आई. थाने में उससे पूछताछ की गई.युवती ने थाने में आवेदन देकर घटना की शिकायत की, लेकिन देर रात तक कोई औपचारिक FIR दर्ज नहीं की गई.बताया जाता है कि आरोपी के परिजन थाने पर पहुंचे और कई बार माफी मांगते रहे.