सहरसा(SAHARSA):बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.जहां ऐयर फोर्स जवान के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.पुरा मामला सौरबाजार थाना क्षेत्र के सहुरिया पश्चिमी गाँव का है.जहा जमीनी विवाद मे 60 वर्षीय कैलाश चौधरी को अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दी है.
पढे मृतक की पत्नी ने मामले में क्या बताया
वही मृतक कैलाश चौधरी की पत्नी ने घटना के सम्बन्ध मे बताया कि कुछ दिन पहले सरकारी अमीन रोशन कुमार के द्वारा जमीन का नापी करवाये थे लेकिन अमीन के द्वारा गलत नापी कर दिया गया था और मेरी जमीन मे खुट्टा बांस गरवा दिया गया, उसके बाद हमलोग इसकी शिकायत सौरबाजार के सिओ से किये तो फिर से नापी करने का आदेश हुआ.दो दिन पहले फिर सरकारी अमीन के साथ दोनों पक्ष की और से प्राइवेट अमीन भी रखे थे इस बार के नापी मे सही नाप हुआ तो सरकारी अमीन रोशन कुमार के द्वारा मेरे रिश्तेदार मनीष चौधरी को बोला गया की अपना खुट्टा बांस आप हटा लीजिये पिछली बार गलत नापी हो गया था इसी बात का आक्रोश उन लोगो को था.
क्यों मारी गई गोली
आज सवेरे मेरे पति रोज की तरह सवेरे टहलने जा रहे थे और हम टहल के वापस आ रहे थे रास्ते मे उनसे मेरी मुलाक़ात हुई हम देखे मनीष चौधरी उसका भाई सतीश और पिता शत्रुघ्न चौधरी भी उनके पीछे जा रहा है हम घर आये और घर के काम मे जुट गये उसी समय हमको सुचना मिली मेरे पति को गोली मार दिया दौर कर हम गये मेरे पति छटपटा रहे थे वो बोले मनीष हमको गोली मार दिया आनन फानन मे ग्रामीण के सहयोग से उनको सदर अस्पताल लेकर जाने लगे इसी दौरान रास्ते मे उनकी मौत हो गयी.
दो साल से चल रहा था जमिनी विवाद
वही उनकी बहु ऋतू जायसवाल ने बताया दो साल से जमीनी विवाद चला आ रहा था स्थानीय लोगो की सहयोग से घर भी बना लिये आज सवेरे मेरे पापा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद इलाके मे सनसनी फ़ैल गयी है वही परिजन का रो रोकर बुरा हाल है.फिलहाल सौरबाजार थाना की पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजन को सौप दिया है.वही पुलिस अपराधी की गिरफ़्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.

Recent Comments