पटना (PATNA) : बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन भी विपक्ष का हंगामा लगातार जारी है. SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के तहत वोटर लिस्ट से लाखों नामों के कथित कटने को लेकर विपक्ष हमलावर है. ऐसे में काले कपड़ों में सजे महागठबंधन के नेताओं ने विधानसभा गेट के बाहर एक बार फिर विरोध प्रदर्शन किया है.

इधर कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि लाखों वोटरों के नाम हटा दिए गए हैं और चुनाव आयोग पर अब भरोसा नहीं रहा. उन्होंने चेतावनी दी कि जरूरत पड़ी तो विपक्षी दल विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर सकते हैं. विपक्ष के सुर में सुर मिलाते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने भी तेजस्वी यादव के बहिष्कार वाले बयान का समर्थन करते हुए कहा, "अगर तेजस्वी ने कहा है, तो हम चुनाव बहिष्कार के लिए तैयार हैं."राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने भी कहा कि यह मुद्दा बेहद गंभीर है और महागठबंधन इस पर बड़ा फैसला लेने को मजबूर हो सकता है. 

वहीं, सरकार की ओर से मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, “तेजस्वी यादव की धमकियों से सरकार डरने वाली नहीं है। गलत नाम हटाए जा रहे हैं, सही वोटरों को जोड़ा जा रहा है.” साथ ही भाजपा विधायक हरीभूषण ठाकुर ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा, “महागठबंधन के नेता झूठ और भ्रम की राजनीति कर रहे हैं। राजद कभी चुनाव का बहिष्कार नहीं कर सकता, यह केवल बयानबाज़ी है.” उन्होंने चुनाव आयोग की निष्पक्षता का बचाव करते हुए कहा कि जो पात्र हैं, वही वोटर लिस्ट में रहेंगे, बाकी को हटाना स्वाभाविक है.