पलामू(PALAMU): हैदरनगर के भाई विगहा गांव की रहने वाली 50 वर्षीय महिला विंदा देवी की बुधवार रात उत्तर कोयल मुख्य नहर में डूबने से मौत हो गई थी. जिसके बाद उत्तर कोयल मुख्य नहर को बंद करा कर खोजबीन शुरू कराई गई. फिर 40 घंटे बाद हुसैनाबाद नहर मोड़ के समीप धरहरा गांव के पास पानी से शव बरामद किया गया. मृतका की पहचान भाई बिगहा निवासी भोला पासवान की पत्नी विंदा देवी के रूप में हुई है. मृतका का पुत्र नशे की लत का शिकार है. बुधवार की रात वह घर से पैसे लेकर भाग रहा था. मां विंदा देवी उसे रोकने के लिए उसके पीछे-पीछे दौड़ीं. इसी क्रम में जब वह संतोषडीह गांव के पास नहर पुल पर पहुंचीं, तो उनका संतुलन बिगड़ गया और उत्तरी कोयल मुख्य नहर में गिर गयी.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
Recent Comments