हाजीपुर (HAJIPUR) : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने चुनाव की घोषणा कर दी है. प्रथम चरण का मतदान 6 तारीख को होना है. इसी चरण में हाजीपुर की आठ विधानसभा सीटों पर भी मतदान होगा। नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होने जा रही है. 

इससे पहले ही जन अधिकार पार्टी (जाप) के प्रमुख और पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव बाढ़ पीड़ितों से मिलने हाजीपुर के सहदेई प्रखंड के एक गांव पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने गंगा नदी के तेज कटाव से प्रभावित परिवारों की समस्याएं सुनीं और स्थानीय अधिकारियों से फोन पर बात भी की. 

ग्रामीणों ने जब अपनी परेशानी पप्पू यादव के सामने रखी, तो उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इसी दौरान पप्पू यादव बाढ़ प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता के रूप में 2000 से 3000 रुपए देते हुए कैमरे में कैद हुए. यह दृश्य साफ तौर पर कैमरे में देखा जा सकता है. चुनाव के ऐलान के बाद आचार संहिता लागू हो चुकी है, ऐसे में खुलेआम पैसे बांटने की इस घटना को लेकर सवाल उठने लगे हैं कि क्या यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है. ऐसे में पैसा बांटने का वीडियो सामने आने के बाद हाजीपुर के सहदेई थाना में पप्पू यादव के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है.