TNP DESK- राजधानी पटना के दीघा इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद माहौल अचानक गरमा गया. बताया जा रहा है कि पिकअप वैन और ऑटो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर उतरकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया.
स्थानीय लोगों का आक्रोश इतना ज्यादा था कि उन्होंने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और जगह-जगह टायर जलाकर आगजनी भी की. मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर बैठे लोग सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. हजारों की भीड़ ने सड़क को पूरी तरह ठप कर दिया, जिससे दीघा और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई.
मृतक की पहचान स्थानीय निवासी के रूप में हुई है, जिससे इलाके में और भी रोष फैल गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो में बैठे यात्री उछलकर दूर जा गिरे. घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस मौके पर मौजूद, लेकिन हालात तनावपूर्ण
घटना की सूचना मिलते ही दीघा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ का गुस्सा फिलहाल शांत होता नहीं दिख रहा है. प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की बात कही गई है, लेकिन लोग अभी लिखित आश्वासन की मांग पर अड़े हुए हैं.
हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं, और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी तरह की और अनहोनी को रोका जा सके. यह घटना एक बार फिर से शहर की ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, जहां लापरवाही की कीमत आम लोगों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है.
Recent Comments