समस्तीपुर(SAMASTIPUR):बिहार के समस्तीपुर से एक इंसानियत को झकझोर देनेवाला वीडियो सामने आया है.वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक युवक जो अर्धनग्न अवस्था में है उसे रस्सी से बांध कर दो लोग बीच सड़क पर जानवर की तरह घसीट रहे है इनके अंदर ना तो इसके प्रति दया है और ना ही इंसानियत है.वीडियो के सामने आने के बाद अब बिहार के कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या वहां की कानून व्यवस्था लोगों को सजा देने के लिए काफ़ी नहीं है कि आम लोग सड़क को ही कोर्ट कचहरी बनाकर सजा दे रहे है.

पढ़े कहां का और क्या है मामला

पूरा मामला बिहार के समस्तीपुर जिले का है.जहा शहर के नगर थाना से महज 100 गज की दूरी की रस्सी में युवक को बांधकर सड़कों पर घसीटा जा रहा है. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लेकिन इसकी भनक तक नगर पुलिस को नहीं लगी.

कानून व्यवस्था पर उठ रहे है सवाल

दरअसल मामला थानेश्वर मंदिर से जुड़ा है. जहां मंदिर परिसर में बने भैरव मंदिर की मूर्ति को युवक के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया जिसके बाद आक्रोशित होकर लोगों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि यह युवक मानसिक विक्षिप्त बताया गया है.बहरहाल मामला अनुसंधान का था. आक्रोशित लोगों को एक इंसान को इस तरह जानवरों की तरह घसीट कर पिटाई करना कहां तक मुनासिब है.