बाढ़ (BARH) : बाढ़ विधानसभा के पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया की संपत्ति जब्त करने का कोर्ट ने आदेश जारी किया है. आदेश का तामील कराने के लिए पुलिस मंगलवार को भारी दल-बल के साथ गुलाब बाग स्थित उनके घर पहुंची, जहां कुर्की की कार्रवाई की गई. कोर्ट के आदेश के बावजूद लल्लू मुखिया बार-बार समन जारी होने के बावजूद अनुपस्थित रहे. बाढ़ एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि बाढ़ थाना कांड संख्या 98/23 के अप्राथमिकी अभियुक्त कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के खिलाफ कोर्ट से वारंट और इश्तेहार जारी होने के बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कुर्की का आदेश जारी कर उसे तामील कराया गया. अगर उन्होंने अब तक सरेंडर नहीं किया है तो कोर्ट में आईपीसी की धारा 174 ए के तहत विधिवत मामला दर्ज किया जाएगा.
Recent Comments