पटना (PATNA) : बिहार में चल रहे वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता राबड़ी देवी ने इस प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि गरीब, दलित और पिछड़े वर्गों के नाम के नाम पर मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं.
राबड़ी देवी ने कहा, “यह पूरी प्रक्रिया गरीबों के वोट छीनने की साजिश है. सरकार वोटबंदी लाना चाहती है, ताकि चुनाव में सिर्फ खास तबके के लोग वोट कर सकें.” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आम जनता को अनावश्यक कागज़ी कार्यवाही और आधार से लिंकिंग के नाम पर परेशान किया जा रहा है.
साथ ही राबड़ी देवी ने चुनाव आयोग से इस प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने की मांग की है. इधर विपक्ष भी लगातार सरकार पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोप लगाकर विधानसभा में विरोध प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में अब देखना यह है कि सरकार और चुनाव आयोग इस पर क्या सफाई देते हैं.
Recent Comments