पटना(PATNA): बिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है, और राजधानी पटना इसका सबसे बड़ा उदाहरण बन गया है. रविवार की रात 12 बजे से हो रही लगातार बारिश ने पटना की रफ्तार थाम दी है. सोमवार को भी बारिश जारी है, जिससे हालात और बिगड़ते जा रहे है.सबसे ज्यादा असर पटना जंक्शन पर देखने को मिला, जहां रेलवे ट्रैक पानी में डूब गए है. पटना-गया लाइन की कई पैसेंजर ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर फंसी हुई है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.स्टेशन से लेकर शहर की सड़कों तक जलजमाव की स्थिति है. पटना स्टेशन के बाहर करीब 2 फीट तक पानी भर गया है.

कई निजी स्कूलों में सोमवार को छुट्टी कर दी गई है

वही कंकड़बाग, पटना सिटी, राजेंद्र नगर, और डाकबंगला चौराहा , किदवई पुरी जैसे प्रमुख इलाकों में भी सड़कों पर पानी जमा है.साथ ही लोगों के घरों में भी जल जमाव की स्थिति बन गई है जिसकी वजह से आम लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.स्थिति को देखते हुए पटना के कई निजी स्कूलों में सोमवार को छुट्टी कर दी गई है.

राज्य के 27 जिलों में येलो अलर्ट जारी 

उधर, मौसम विभाग ने राज्य के 27 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है.विभाग का कहना है कि इन जिलों में आज गरज के साथ भारी बारिश और 30 से 40 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है साथ ही कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है.लोगों को बाहर निकलने से पहले मौसम की जानकारी लेने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है, ताकि वे किसी भी आपात स्थिति से बच सके.ऐसे में बिहार में इस मानसूनी कहर ने प्रशासन की तैयारियों पर भी सवाल खड़े कर दिए है.