रांची(RANCHI):रामगढ़ जिले में पुलिस कस्टडी से एक यौन शोषण का आरोपी थाना से फरार हो गया. इस मामले का CCTV फुटेज भी सामने आया है.पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुटी है. दरअसल रामगढ़ थाना पुलिस ने एक युवक को यौन शोषण के आरोप में 23 जुलाई को हिरासत में लिया.इसके बाद थाना में ही रख कर पूछताछ की जा रही थी.लेकिन २४ तारीख को आरोपी फरार हो गया.   

जैसे ही मामले की जानकारी लेने आरोपी के परिवार के लोग पहुंचे.थानेदार से सवाल पूछा की आखिर आफताब कहा गया.इसपर दरोगा ने सही जवाब नहीं दिया.कोई भी सही जानकारी परिवार के लोगों को नहीं दी गयी.इसके बाद सभी ने मामले की जानकारी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर को दिया.थाना पहुँच कर मामले की जानकारी ली.उन्हें पुलिस की ओर से बताया गया की आरोपी भाग गया है.वह कहा गया इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

शहजादा अनवर ने कहा कि आफताब को पुलिस ने 23 को हिरासत में लिया था.इसके बाद उसके साथ क्या हुआ.इसकी जानकारी जब पुलिस के पास नहीं है तो फिर जवाब कौन देगा.उन्होंने आला अधिकारियों को इस घटना से अवगत कराया.जिसके बाद बोकरो रेंज आईजी माइकल एस राज ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है.                  

पतरातू एसडीपीओ  गौरव गोस्वामी ने बताया कि आफताब अंसारी के साथ में दुकान में कुछ लोगों के द्वारा मारपीट भी की गई थी, पूरे मामले को लेकर पुलिस ने 23 तारीख को आफताब को अपने कस्टडी में लेकर रामगढ़ थाने में रखा था. लेकिन 24 जुलाई को आफताब अंसारी पुलिस को चकमा देकर पुलिस कस्टडी से फरार हो गया है.जो सीसीटीवी कैमरा में भी कैद है, लेकिन अब तक आफताब का किसी प्रकार का कुछ पता नहीं चल रहा है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.वहीं  आफताब अंसारी के कस्टडी से भागने मामले पर SDPO ने कहा कि विभागीय कार्रवाई थाना प्रभारी के ऊपर भी की जाएगी..