रांची (RANCHI) : रांची का JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी करने जा रहा है. 30 नवंबर को यहां भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच की तैयारी जोर-शोर से चल रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार दर्शकों को मैच देखने के लिए पिछली बार से लगभग 10 प्रतिशत ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. JSCA के एक अधिकारी ने बताया कि टिकट के दामों में हल्का इजाफा किया गया है. पिछली बार 27 जनवरी 2023 को यहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबला हुआ था, जिसमें टिकट की कीमत ₹1000 से ₹10000 तक थी. इस बार टिकट की कीमत ₹1100 से ₹11000 तक रहने की संभावना है. हालांकि, आधिकारिक घोषणा अगले एक-दो दिनों में की जाएगी.

टिकट बिक्री की जानकारी
टिकटों की बिक्री 25 या 26 नवंबर से शुरू हो सकती है. क्रिकेट प्रेमी टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीद सकेंगे. ऑफलाइन टिकट JSCA स्टेडियम के पश्चिमी गेट के पास बने काउंटर से मिलेंगे. काउंटर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे, जबकि 1 बजे से 2 बजे तक लंच ब्रेक रहेगा.

जेएससीए की तैयारी और पुराना रिकॉर्ड
अब तक JSCA स्टेडियम में 6 वनडे, 3 टेस्ट और 4 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसके अलावा यहां महिलाओं के 3 वनडे और 3 टी-20 मैच भी आयोजित हुए हैं.

रांची में आखिरी वनडे मैच 9 अक्टूबर 2022 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुआ था, जिसमें भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. करीब तीन साल बाद फिर से रांची में वनडे मुकाबला होने जा रहा है, जिससे स्थानीय क्रिकेट प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है. उम्मीद है कि मैच के दिन स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा और रांची फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की रौनक से जगमगाएगा.