पटना(PATNA): लालू प्रसाद यादव की आवास से लालू प्रसाद यादव का काफिला निकलते ही उनके सामने जमकर हंगामा प्रदर्शन हो गया.भोजपुर के बरहरा विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के समर्थक पहुंचे और जमकर प्रदर्शन कर लगे उनका कहना है कि सरोज यादव को टिकट मिलना चाहिए सरोज यादव पूर्व विधायक भी है.

पढ़ें क्या है इनकी मांग

समर्थकों का कहा कि किसी हालत में अगर उनको टिकट नहीं मिला तो हम लोग पार्टी का झंडा नहीं उठाएंगे. लालू प्रसाद यादव के गाड़ी के सामने यह लोग आने की कोशिश करने लगे लेकिन सुरक्षा गर्मियों ने उन्हें हटा दिया.

लगातार टिकट देने और टिकट काटने की मांग को लेकर हंगामा

उसके बाद लालू प्रसाद यादव वहां से निकल गए. लालू प्रसाद यादव की आवास पर लगातार टिकट देने और टिकट काटने की मांग को लेकर हंगामा हो रहा है पर लगातार टिकट देने और टिकट काटने की मांग को लेकर हंगामा हो रहा है.