पटना (PATNA) : बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा अब कभी भी हो सकती है. ऐसे में चुनावी माहौल में हर दल महिलाओं को साधने की कोशिश कर रहा है. इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी वर्ष में बिहार अधिकार यात्रा की शुरुआत की है. वे विशेष रूप से तैयार चुनावी रथ से प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य कार्यकर्ताओं से जुड़ना, जनता की समस्याओं को जानना और चुनावी रणनीति को मजबूत करना है.
यात्रा की शुरुआत जहानाबाद से हुई, जहां तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया. उन्होंने चुनावी तैयारियों की समीक्षा की और कार्यकर्ताओं से सीधा फीडबैक लिया. साथ ही संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने और जनता के बीच लगातार सक्रिय रहने का संदेश दिया.
जहानाबाद के बाद उनका अगला पड़ाव नालंदा होगा. यहां वे कार्यकर्ताओं के साथ-साथ महिलाओं से भी संवाद करेंगे. महिलाओं से मिलकर वे ‘मां-बहन सम्मान योजना’ पर सुझावb लेंगे और इसे और प्रभावी बनाने की दिशा में कदम उठाने का भरोसा देंगे.
यात्रा पर निकलें से पहले तेजस्वी यादव ने कहा आज से हम लोग बिहार अधिकार यात्रा पर निकल रहे है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से हमारी पार्टी लोगों से मिलेगी किसानों से भी बातचीत होगी साथ ही हमारी माता बहनों से भी मुलाकात होगी बिहार का हक मिले इसके लिए हमारी लड़ाई है. वहीं प्रधानमंत्री के पूर्णिया दौरे पर भी तेजस्वी यादव ने हमला करते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ जनता को दिगभ्रमित कर वोट लेने के लिए आते है.
Recent Comments