पटना (PATNA) : बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई (SVU) का शिकंजा एक बार फिर कसा गया है. जहानाबाद में तैनात डीएसपी संजीव कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में पटना, खगड़िया और जहानाबाद स्थित उनके ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की गई है. 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, डीएसपी पर लगभग 1 करोड़ 52 लाख रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है, जो उनकी ज्ञात आय से कई गुना अधिक बताई जा रही है. इस मामले में निगरानी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर SVU ने पहले ही आवश्यक सबूत जुटा लिए थे, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है. 

वहीं सूत्रों का कहना है कि तीनों जिलों में छापेमारी टीमों का नेतृत्व डीएसपी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं. फिलहाल यह कार्रवाई शुरुआती चरण में है और जब्त संपत्तियों व दस्तावेजों का विस्तृत ब्यौरा बाद में साझा किया जाएगा. 

इधर इस कार्रवाई से बिहार पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. SVU के किसी अधिकारी ने अभी तक औपचारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि छापेमारी पूरी होने के बाद प्रेस को विस्तृत जानकारी दी जाएगी. 

ऐसे में गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में बिहार में लोकसेवकों के खिलाफ भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामलों में SVU की सक्रियता में लगातार इज़ाफा हुआ है. हाल की इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित किया है कि निगरानी इकाई भ्रष्टाचार के मामलों में सख्त रुख अपनाए हुए है.