TNP DESK- बिहार में सियासत गरमा चुकी है.  इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज से अपनी ‘बिहार अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की. यात्रा की शुरुआत जहानाबाद से हुई. पटना से जहानाबाद के लिए रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कोई कन्फ्यूजन नहीं है. जनता चाहती है कि भाजपा और नीतीश कुमार को सत्ता से हटाया जाए, इसलिए अभी साथ रखा गया है.

हमारी सरकार बनेगी तो भ्रष्टाचार मुक्त और अपराध मुक्त सरकार बनेगी: तेजस्वी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि घुसपैठियों को बाहर भगाने से किसने रोका है आपको? आप तो 11 साल से सत्ता में हैं. सिर्फ भाषण देने से काम नहीं चलता. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के चहेते बिहार के मुख्यमंत्री पत्रकारों को गाली दे रहे हैं, मारपीट करवा रहे हैं. जहानाबाद की सभा में तेजस्वी यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार बनेगी तो भ्रष्टाचार मुक्त और अपराध मुक्त सरकार बनेगी. जो भी गड़बड़ी करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही उन्होंने मौजूदा सरकार को नकलची सरकार बताते हुए कहा कि हमने पेंशन बढ़ाने की बात की तो सरकार ने भी वही किया, हमने माई-बहन योजना का जिक्र किया तो इन्होंने भी महिलाओं के लिए योजना का ऐलान कर दिया. वहीं यात्रा के दौरान जब तेजस्वी यादव जहानाबाद आ रहे थे, तो रास्ते भर लोग उनकी एक झलक पाने के लिए खड़े दिखे. तेजस्वी ने बस के अंदर से लोगों का अभिवादन किया और मौजूदा सरकार को बदलने की अपील की.

तेजस्वी यादव की यात्रा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कसा तंज 

वहीं, तेजस्वी यादव की इस यात्रा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव परिवार समेत यात्रा पर निकलें और लालू यादव को दिखाएं कि असली विकास किसे कहते हैं. गिरिराज सिंह ने याद दिलाया कि लालू यादव गरीबों से कहते थे “बिजली का क्या करोगे, सड़क का क्या करोगे।” लेकिन आज पूरे बिहार में सड़क और बिजली की सुविधा विकास का उदाहरण है.

गौरतलब हो कि जहानाबाद में आयोजित सभा के बाद तेजस्वी यादव की यात्रा नालंदा, इस्लामपुर, हिलसा और फतुहा होते हुए पटना पहुंचेगी। यह यात्रा 11 जिलों से होकर गुजरेगी और 20 सितंबर को वैशाली में समाप्त होगी.