पटना(PATNA):विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन की ओर से राजद ने बड़ा दांव खेला है.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया कि अगर राज्य में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है, तो हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी.तेजस्वी ने कहा 2020 में हमने 10 लाख नौकरियों का वादा किया था और उसे पूरा करने की दिशा में काम किया. अब 2025 में हमारा लक्ष्य हर घर को सरकारी नौकरी देना है.

सरकार बनते ही 20 दिनों के भीतर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी ने राज्य के हर घर का सर्वे कराया है और सरकार बनते ही 20 दिनों के भीतर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. तेजस्वी ने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “हमारी घोषणाओं की नकल करने वाली एनडीए सरकार के पास अब कोई नया विजन नहीं बचा है, वह सिर्फ नकलची बनकर रह गई है.

हमारी सरकार महंगाई भत्ता नहीं, रोजगार देगी

नीतीश कुमार के महंगाई भत्ते वाले बयान पर पलटवार करते हुए तेजस्वी ने कहा हमारी सरकार महंगाई भत्ता नहीं, रोजगार देगी. राजद का यह वादा बिहार की सियासत में नया विमर्श खड़ा कर सकता है और युवाओं को साधने की बड़ी कोशिश मानी जा रही है.