पटना (PATNA) : अमेरिका द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद देश की सियासत गरमा गई है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है कि अगर उनके अमेरिका से रिश्ते इतने मजबूत हैं, तो भारत पर टैरिफ क्यों बढ़ाया गया है.
पटना से दिल्ली रवाना होने से पहले तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री अब इस पर चुप रहेंगे, लेकिन बिहार चुनाव के दौरान फिर "विश्वगुरु" बनने का सपना दिखाएंगे. उन्होंने बताया कि वे आज दिल्ली में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे, साथ ही राखी के त्योहार पर भी वही रहेंगे.
वहीं, चुनाव आयोग द्वारा उन्हें भेजे गए दोबारा नोटिस पर तेजस्वी ने कहा कि EPIC नंबर दो जारी करना चुनाव आयोग की गलती है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, हम जवाब ऐसा देंगे कि आयोग के पास कोई जवाब नहीं होगा.
Recent Comments