पटना(PATNA):बिहार में चुनावी साल है. चुनाव को लेकर हर दल के तरफ से राजनीति शुरू है.इस दौरान राजधानी पटना में उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया जब प्रशांत किशोर के नेतृत्व में जनसुराज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने पहुंचे कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे और प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे.

कई कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई है

पुलिस ने शुरू में कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की और शांतिपूर्वक पीछे हटने की अपील की.लेकिन कार्यकर्ता जब नहीं माने और बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने लगे, तब पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज कर दिया.इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई है.घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई और पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया.जनसुराज पार्टी की ओर से इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की गई है और इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया गया है.

राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है

इस घटना के बाद राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है.प्रशांत किशोर ने ऐलान किया है कि वे इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगे और सरकार की “तानाशाही” का जवाब सड़क से लेकर सदन तक दिया जाएगा.