रोहतास(ROHTAS):बिहार से आए दिन आपको ऐसी तस्वीरें देखने को मिलती है जो काफी हैरान कर देती है.एक बार फिर बिहार के सासाराम जिला प्रशासन के रवैया की ऐसी तस्वीर सामने आई है जो काफी दुखद है.जहां सासाराम मुख्यालय के बीच स्थित नगर निगम तालाब के पास कुछ युवक बर्थडे पार्टी मना रहे थे, जहां ट्रैफिक पुलिस डीएसपी आदिल बेलाल पहुंचे जिसके बाद युवकों और पुलिस के बीच बहस हो गई, बहस इतनी बढ़ी कि डीएसपी ने गोली चला दी, जिसकी वजह से एक युवक की मौत हो गई है, तो वहीं एक घायल है.मृतक की पहचना शिवसागर थाना क्षेत्र के सिलारी के अशोक कुमार सिंह के पुत्र राणा ओम प्रकाश उर्फ़ बादल कुमार के रुप में हुई, जबकि घायलों का इलाज जारी है.
मामले में बोलने से बच रही है पुलिस
वहीं पूरे मामले के पुलिस से जुड़े होने की वजह से पुलिस कुछ भी बताने से फिलहाल इनकार कर रही है.ऐसे में चर्चाओं का बाजार गर्म है. ट्रैफिक डीएसपी पर ग्रामीण के आरोप के बीच तरह-तरह की चर्चा है.आपको बताये कि इस घटना को लेकर रोहतास के एसपी रोशन कुमार की ओर से जांच की जा रही है, उन्होने कहा है कि डीआईयू टीम को बुलाया गया, वहीं एफएसएल टीम भी पहुंच चुकी है.
पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे है कई सवाल
वहीं देर रात घटी इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर दिये है.वहीं इस घटना को लेकर लोगों के अंदर काफी उबाल है.आलम ये है कि लोग डीएसपी के सामने ही हाय हाय का नारा लगाने लगे और सीएम नीतीश कुमार से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग कर रहे है.
पहले भी आदिल बेलाल पर लग चुके है कई आरोप
आपको बताये कि ट्रैफिक डीएसपी आदिल बेलाल पर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके है.इन्होने एक होटल में हो रहे अनैतिक काम करनेवालों को छोड़कर शिकायतकर्ता को ही थाने में घंटों बैठाकर रखा था.डेहरी के एसएचओ रहने के दौरान इनके खिलाफ लोगों ने खूब विरोध प्रदर्शन किया था, जहां और इनका पूतला भी फूंका गया था.यदि जांच आगे बढ़ती है, तो इनकी परेशानी बढ़ सकती है.
Recent Comments