बाढ़(BARH):बाढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है जहा अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रो से सिर्फ एक दिन में 80 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसमें 72 को जेल भेज़ दिया गया है. ASP राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक, केन्द्रीय क्षेत्र, पटना के निर्देश के आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना के अनुश्रवण में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाढ़ –01 के नेतृत्व में दिनांक 27–28/07/25 को गंभीर आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष समकालीन अभियान चलाया गया.
विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 80 अभियुक्त गिरफ्तार
उक्त अवसर पर बाढ़-1 अनुमंडल के सभी थानों के द्वारा सघन छापेमारी कर बाढ़ अनुमंडल में कुल 80 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें बाढ़ थाना में 22. मोकमा थाना में 18, पंडारक थाना में 13, सम्यागढ़ थाना में 7, एन०टी०पी०सी० थाना में 5, घोसवरी थाना में 5, मरॉची थाना में 5, हाथीदह थाना 4 एवं पचमहला थाना में 1 अभियुक्तों को किया गया. अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है.उल्लेखनीय है की इन सबकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने में और अधिक मदद मिलेगी.
Recent Comments