पटना(PATNA):4 सितंबर को गांधी मैदान थाना क्षेत्र में सनसनी फैलाने वाली धमकी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.आरोपी अश्विन को मुंबई पुलिस से चार दिनों के लिए ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया गया है.आपको बताये कि 4 सितंबर की सुबह 11 बजकर 58 मिनट पर पटना के गांधी मैदान थानेदार के सरकारी मोबाइल पर लगातार कॉल और मैसेज आने लगे.खुद को “फिरोज़” बताने वाले कॉलर ने दावा किया कि थाना परिसर के अंडरग्राउंड और पटना के 23 स्थानों पर RDX बम प्लांट किया गया है.धमकी में यह भी कहा गया कि यदि पुलिस में दम है तो बम को बचाकर दिखाए.आरोपी ने केवल पटना ही नहीं, बल्कि मुंबई के 34 स्थानों पर गणेश पूजा पंडालों को उड़ाने की धमकी दी थी.
गिरफ्तारी और पूछताछ
पटना पुलिस और मुंबई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी अश्विन को नोएडा से गिरफ्तार किया गया.प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे पहले मुंबई पुलिस अपने साथ ले गई थी, क्योंकि वहां भी कई स्थानों पर धमकी भरे संदेश भेजे गए थे.अब मुंबई में पूछताछ समाप्त होने के बाद गांधी मैदान थाना धमकी मामले में अश्विन को पटना पुलिस की हिरासत में लाया गया है.
अन्य आपराधिक गतिविधियाँ
जाँच में सामने आया है कि अश्विन ने पटना के इंद्रपुरी इलाके में एक बच्चे की हत्या करवाने की जिम्मेदारी भी ली थी.पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है कि आरोपी अकेले काम कर रहा था या उसके पीछे किसी संगठित गिरोह का हाथ है.
सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप
4 सितंबर को दर्ज हुई इस धमकी के बाद से ही पटना पुलिस, ATS और खुफ़िया एजेंसियाँ अलर्ट पर आ गई थी. बम स्क्वॉड की कई टीमों ने गांधी मैदान और शहर के संवेदनशील स्थानों पर घंटों सर्च ऑपरेशन चलाया, हालांकि कहीं भी विस्फोटक बरामद नहीं हुआ.
आगे की कार्रवाई
फिलहाल अश्विन से पटना पुलिस पूछताछ कर रही है। उसके मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच के लिए साइबर सेल को लगाया गया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते है.
Recent Comments