बाँका (BANKA) : जिले के श्रावणी मेला क्षेत्र के समीप बीती देर रात एक बुजुर्ग की चाकू घोंपकर और हथियार से वार कर निर्मम हत्या कर दी गई. यह घटना सुइया थाना क्षेत्र के अबरखा गांव की है, वहीं मृतक की पहचान द्वारिका यादव के रूप में हुई है. हत्या का कारण वर्षों पुराना भूमि विवाद बताया जा रहा है. 

घटना को लेकर मृतक के पुत्र प्रकाश यादव ने बताया कि वे अपने पिता द्वारिका यादव और भाई के साथ श्रावणी मेले के पास एक शौचालय के समीप खड़े थे, तभी अचानक धनुवसार पंचायत के पूर्व मुखिया हबीब अंसारी समेत छह-सात लोग हथियारों से लैस होकर वहां पहुंचे और उनके पिता पर हमला बोल दिया. हमलावरों ने पहले चाकू से ताबड़तोड़ वार किए और फिर देशी कट्टा से सिर पर प्रहार कर उनकी हत्या कर दी. 

पीड़ित परिजनों के अनुसार, उन्होंने अपने पिता को बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन हमलावरों की संख्या ज्यादा थी और वह सभी हथियारों से लैस थे. साथ ही हत्या के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. 

पुलिस की तत्परता से तीन गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही देर रात सुइया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बेलहर एसडीपीओ के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान मुख्य आरोपी हबीब अंसारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 
साथ ही पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बाँका सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. इधर अधिकारियों ने जांच पूरी होने तक मीडिया से कुछ भी कहने से परहेज किया है. 

दूसरी ओर इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. श्रावणी मेला जैसे धार्मिक अवसर पर हुई इस हत्या से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में भय और रोष दोनों देखा जा रहा है.