नवादा (NAWADA) : बिहार के नवादा जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब उन्हें कानून और पुलिस का कोई डर नहीं रहा. जिले में लगातार हो रही चोरी और लूटपाट की घटनाओं ने आम नागरिकों के साथ-साथ व्यापारियों की भी नींद उड़ा दी है. ऐसे में ताजा मामला हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र के नरहट रोड स्थित राधिका ज्वेलर्स का है, जहां चोरों ने शटर उखाड़कर दुकान से लगभग 5 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है.
CCTV में कैद हुई वारदात
घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है, जहां राधिका ज्वेलर्स के संचालक मनीष कुमार के अनुसार, वह रोज की तरह रात में दुकान बंद कर घर चले गए थे. लेकिन उसी रात चोरों ने सुनियोजित तरीके से दुकान का शटर उखाड़ा और भीतर घुसकर रैक व दराजों में रखे करीब 15 हजार रुपये नगद और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए.
हालांकि, चोर तिजोरी तोड़ने में सफल नहीं हो पाए, जिससे बड़ी रकम बच गई, लेकिन चोरी की कुल संपत्ति करीब 5 लाख रुपये आंकी गई है. वहीं इस पूरी वारदात की तस्वीरें दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गईं, जो पुलिस जांच में अहम सुराग दे सकती हैं.
घटना की सूचना मिलते ही हिसुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और संभावित आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है. लेकिन स्थानीय व्यवसायियों में पुलिस की इस “जांच प्रक्रिया” को लेकर अब भरोसा डगमगाने लगा है. कई व्यापारियों का कहना है कि पुलिस केवल घटना के बाद खानापूर्ति करती है, पर असली कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं होता.
दो दिन पहले ही हुई थी फायरिंग की वारदात
गौरतलब है कि इसी हिसुआ क्षेत्र में दो दिन पूर्व ही हार्डवेयर और इलेक्ट्रिक व्यवसायी नीरज प्रकाश लाल पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी, जिसमें वह घायल हो गए थे. लगातार हो रही घटनाओं से इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल गहरा गया है.
Recent Comments