टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सोशल मीडिया के जमाने में रोजाना हमें अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अजीबो गरीब वीडियो देखने को मिलते है. कभी किसी को देखकर हमारे मुंह से वाह निकलता है तो कभी किसी वीडियो को देखकर हाय निकलता है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक युवक ने आर्केस्ट्रा डांसर के सामने एक ऐसी हरकत कर दी जिसको देखकर लोगों के मुंह से निकली वाह क्या रहीसी है.
काफ़ी मज़ेदार है वायरल वीडियो
दरसल सोशल मीडिया पर आपको आए दिन डांस के वीडियो देखने को मिलेंगे होंगे जिसमें युवक कभी ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ डांस करते नजर आते हैं तो कभी अजीबोगरीब हरकतें करते हुए नजर आते है लेकिन आज हम जिस ऑर्केस्ट्रा के वायरल वीडियो की बात करने वाले है वह इससे संबंधित नहीं है बल्की एक युवक की राहीसी का जीता जागता प्रमाण है.जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा धमाल मचा रहा है.
नजारा देख लोगों को नहीं हो रहा है अपनी आंखों पर विश्वास
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि ऑर्केस्ट्रा का पूरा प्रोग्राम अपने सातवें आसमान पर चल रहा है. लोग मशगुल है. आर्केस्ट्रा डांसर भी नाचने में पूरी तरह से लगी है. माहौल बिल्कुल लाइव शो जैसा नजर आ रहा है. वहां मौजूद दर्शक डांस का आनंद ले रहे हैं, लेकिन इसी बीच एक शख्स की हरकत सबका ध्यान खींच लेती है. लेकिन तभी कैमरा एक खास शख्स पर टिक जाता है और यहीं से वीडियो में ट्विस्ट आ जाता है.
पढे युवक ने ऐसा क्या किया जो वायरल हो गया
चलिए बता देते हैं कि उसी युवक में ऐसा क्या किया तो आपको बता दें कि आप लोगों ने अब तक आर्केस्ट्रा डांसरो पर लोगों को 10-20 या 500 के नोट लुटाते हुए देखे होंगे लेकिन ये युवक हाथ में चेक बुक लेकर एक के बाद एक चेक साइन करने लगा और डांसर पर ऐसे लुटाता रहता है मानो वह कागज की गड्डी लूटा रहा हो. यह नजारा देख लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था क्या कोई ऐसा कर सकता है. वीडियो को भी जो एक बार देख रहा है वह दोबारा जरूर देख रहा है क्योंकि है ही मजेदार.
वीडियो पर आ रहे है काफी मजेदार कमेंट
आपको बता दें कि यह वायरल वीडियो को इंस्टा पर humbiharii नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है.जिसको अब तक लाखों की व्यूज मिल चुके है.वहीं लोग इसको काफी ज्यादा लाइक शेयर कमेंट कर रहे है.वीडियो पर काफी ज्यादा मजेदार कमेंट भी आ रहा है.. एक यूजर ने लिखा कि भाईसाहब जरा चेक काटने से पहले अपना बैंक बैलेंस भी देख लेते…कही चेक बाउंस ना हो जाए. वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि भाई इस तरीके से किसी डांसर के ऊपर पैसा लुटाते मैंने पहली बार देखा है
Recent Comments