रांची (RANCHI) : भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने रविवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि मंत्री के कार्यकाल में स्वास्थ्य विभाग के टेंडरों में भारी अनियमितता की गई है और एक ही परिवार से जुड़ी कंपनियों को करोड़ों का फायदा पहुंचाया गया है.
अजय शाह ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग में टेंडर प्रक्रिया पूरी तरह से फिक्स कर दी गई है. टेंडर जारी होने के बाद अधिकांश मामलों में केवल तीन कंपनियों को ही फायदा मिला है. इनमें शामिल हैं:
हिंद इंफ्रा प्रोजेक्ट्स – डायरेक्टर: ख्वाजा अब्दुल गुदुर अहमद बट
भारत आर्ट्स एंड सप्लायर्स – डायरेक्टर: ख्वाजा मोहसिन अहमद
ग्लोबल आर्ट्स एंड सप्लायर्स – डायरेक्टर: ख्वाजा फरहान अहमद बट
शाह ने बताया कि ये तीनों कंपनियां आपस में एक ही परिवार से जुड़ी हुई हैं और इनका संचालन रांची के पहाड़ी टोला इलाके से किया जाता है. बावजूद इसके, विभाग की ओर से इन कंपनियों पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है.
भाजपा प्रवक्ता ने प्रेस वार्ता में कहा कि दुमका, रांची, जामताड़ा, बोकारो और सरायकेला सहित कई जिलों में अस्पताल उपकरणों की खरीद और मरम्मत से जुड़े टेंडर निकाले गए। लेकिन सभी जगहों पर बार-बार इन्हीं तीन कंपनियों को टेंडर दिया गया. यहां तक कि यदि किसी चौथी कंपनी ने आवेदन किया, तो उसे तुरंत रिजेक्ट या डिसक्वालिफाई कर दिया गया.
अजय शाह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि डॉ. इरफान अंसारी ने स्वास्थ्य विभाग को अल्पसंख्यक विभाग बना दिया है. उन्होंने कहा, 'टेंडर देने से पहले जाति और धर्म देखा जा रहा है. मंत्री स्वास्थ्य मंत्री की भूमिका में नहीं, बल्कि अंसारी मंत्री की भूमिका निभा रहे हैं.'
अजय शाह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के जिन 11 टेंडरों को सार्वजनिक किया गया है, उनमें लगभग 15 करोड़ रुपये का लाभ इन तीन कंपनियों को दिया गया. उनका कहना है कि कई टेंडर ऐसे भी हैं जिन्हें अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है, जिससे असली तस्वीर कहीं ज्यादा बड़ी हो सकती है.
भाजपा प्रवक्ता ने साफ कहा कि इन सभी 11 टेंडरों को तुरंत कैंसिल किया जाए और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए. साथ ही उन्होंने सवाल खड़ा किया. भट परिवार और मंत्री इरफान अंसारी के बीच ऐसा क्या कनेक्शन है कि बार-बार इन्हीं कंपनियों को टेंडर दिया जा रहा है?
शाह ने चेतावनी दी कि यदि सरकार इस मामले में कार्रवाई नहीं करती तो भाजपा इसे जनता के बीच ले जाएगी और बड़े आंदोलन की रणनीति बनाएगी.
Recent Comments