सरायकेला (SARAIKELA): राजनगर थाना क्षेत्र के हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर बगराईसाई के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात करीब 11 बजे एक अज्ञात वाहन ने सड़क पर पैदल जा रहे व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद किसी को घटना की जानकारी नहीं मिल पाई, जिससे घायल व्यक्ति पूरी रात सड़क पर तड़पता रहा.

अहले सुबह जब स्थानीय लोगों की नजर सड़क पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी चंचल कुमार मौके पर पहुंचे और 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल व्यक्ति को राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक की पहचान राजनगर के गमदेसाई निवासी बड़ा राम मुर्मू उर्फ तुनू (40) के रूप में हुई है. हादसे में उनका पैर बुरी तरह कुचल गया था. अनुमान लगाया जा रहा है कि रातभर सड़क पर पड़े रहने के कारण ठंड और असहनीय दर्द से उनकी मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार, बड़ा राम मुर्मू अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सोहराय पर्व मनाने डांडू गांव स्थित ससुराल गए थे. वहां से वे रात को अकेले पैदल ही घर लौट रहे थे. इसी दौरान हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर बगराईसाई के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.

घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. पत्नी पानो मुर्मू मायके से दौड़कर पहुंची और पति का शव देखकर फूट-फूटकर रोने लगी. बच्चों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे एक बेटा, दो बेटियां और पत्नी को छोड़ गए हैं. ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन से अज्ञात वाहन चालक की पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

रिपोर्ट : बीरेंद्र मंडल