मोकामा(MOKAMA):बिहार के छपरा से 3250 किलोमीटर की धार्मिक पैदल यात्रा पर निकला एक शख्स आज सातवें दिन मोकामा पहुंचा, इनका नाम पीयूष त्रिपाठी है जो छपरा जिले के ग्राम पिरारी, थाना डेरनी के निवासी है, इन्होने बताया की सात दिन पूर्व इनके यात्रा की शुरुआत की थी, आज मोकामा पहुँचे, इसके बाद सुल्तानगंज से देवघर जाएंगे, वहाँ से जगन्नाथ महाप्रभु का दर्शन करेंगे, फिर एमपी के ओंकारेश्वर और फिर महाकालेश्वर महादेव का दर्शन कर, वृन्दावन, मथुरा आदि होते हुये राजस्थान के खाटू श्याम बाबा का दर्शन कर यात्रा समाप्त करेंगे.
प्रतिदिन पैदल 20 से 25 किलोमीटर की करते है यात्रा
ये प्रतिदिन पैदल 20 से 25 किलोमीटर की यात्रा तय करते हैँ और रास्ते में कहीं मंदिर में विश्राम कर फिर यात्रा की शुरुआत करते है.आधुनिक जीवन शैली से प्रभावित युवाओं के लिये पियूष त्रिपाठी एक प्रेरणा के समान है जो धर्म जागरण और अध्यात्म का संदेश लेकर निकलें है, इनका मानना है की कलयुग में सिर्फ भगवान का स्मरण मात्र से इंसान को सद्गति की प्राप्ति होती है और सांसारिक भौतिक दैहिक तापों का अंत हो जाता है.
Recent Comments