नवादा(NAWADA): नवादा सदर अस्पताल में फेब्रिकेटेड वार्ड में सुबह में अचानक सीलिंग भरभरा कर गिरने लगा.जिसमे चार मरीज परिजनों को हल्की चोटे लगी है. बताया जाता है कि घटना करीब सुबह के 4 बजे की है.जब सभी मरीज व परिजन गहरी नींद में सोए हुए थे. इस वार्ड में करीब 20-22 जच्चा बच्चा को रखा गया था,लेकिन सुबह में अचानक वार्ड के सीलिंग मरीज के बेड़ पर गिरने लगा.जिसके बाद वार्ड में अफरा-तफरी का महौल हो गया. सभी परिजन अपने मरीज को उठाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. इस दौरान कुछ मरीजों को चोट भी लगी लेकिन सभी नवजात बच्चे बाल बाल बच गए.
पढ़े क्या है मरीजों की शिकायत
परिजनों ने कहा कि गिरने की आवाज से कुछ महिलाएं बेड पर से नीचे गिर गई. अस्पताल प्रबंधक को सूचना देने के बाद भी कोई स्वास्थ्य कर्मी देखने नहीं आए. जिसके बाद मरीज व परिजन अपने अपने से बेड खींच कर दूसरे स्थान ले गए. सरकार सुविधा दे रही है लेकिन सब बनावटी बनाकर छोड़ दिया गया. हम अस्पताल में इलाज कराने आए न मरने आए है. जिस तरह से रात में घटना हुई, सभी मरीजों में हदस समाया हुआ है.इस दौरान वार्ड में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई.सभी लोग मरीज व नवजात बच्चे को उठाकर भागने लगा.
लगभग 4 करोड़ की लागत से किया गया था निर्माण
आपको बताये कि फेब्रिकेटेड वार्ड 3 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से बनाई गई थी. जिसका 5 वर्ष तक सारा मेंटनेंस का कार्य कंपनी को करना था लेकिन यह वार्ड दो साल में ही भरभरा कर गिरने लगा.
Recent Comments