TNP DESK- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासत में नया मोड़ देखने को मिला है. भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह शुक्रवार को अचानक जन सुराज आंदोलन के प्रमुख प्रशांत किशोर से मिलने पटना पहुंचीं. सूत्रों के अनुसार, दोनों की मुलाकात शेखपुरा स्थित प्रशांत किशोर के आवास पर जारी है.

राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि ज्योति सिंह जन सुराज पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतर सकती हैं. चर्चा यह भी है कि वे लादेन विधानसभा सीट से जन सुराज के सिंबल पर उम्मीदवार बन सकती हैं. हालांकि, इस पर अभी तक किसी भी पक्ष की आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

पवन सिंह पहले ही राजनीति में अपनी एंट्री को लेकर सुर्खियों में रहे हैं, वहीं अब उनकी पत्नी का यह कदम चुनावी समीकरणों को नया मोड़ दे सकता है. प्रशांत किशोर लगातार नए चेहरों को अपने अभियान से जोड़ रहे हैं, और ज्योति सिंह की एंट्री जन सुराज के लिए एक स्टार पावर जोड़ सकती है. बिहार की सियासत फिलहाल पूरी तरह चुनावी मोड में है.