टीएनपी डेस्क (TNPDESK) :  देश में क्रिप्टोकरेंसीज में इन्वेस्ट करने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है. केंद्र सरकार जल्द ही क्रिप्टो करेंसी पर शिकंजा कसने जा रही है. माना जा रहा है कि सभी प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसीज को सरकार बैन करने वाली है. इसे लेकर संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार इससे जुड़ा हुआ एक बिल लाने वाली है. जैसे ही बाजार में ये खबर फैली, बाजार की प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी धड़ाम से गिरने लगी. इन क्रिप्टोकरेंसीज में 15 पर्सेन्ट से भी ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. बिटकॉइन में 15 पर्सेन्ट, एथरम में 12 पर्सेन्ट, टीथर में 6 पर्सेन्ट और यूएसडी कॉइन में करीब 8 पर्सेन्ट की गिरावट देखी गई. कीमतों की बात करें तो भारत में बिटकॉइन की कीमत 15 पर्सेन्ट गिरकर 40,40,402 रुपए, एथरम की कीमत 3,03,849 रुपये, टीथर की कीमत करीब 70.50 रुपए, कारडानो की कीमत करीब 137 रुपए तक पहुंच गई है. 

'द क्रिप्टो करेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ ऑफिसियल डिजिटल करेंसी बिल 2021'

बता दें कि केंद्र सरकार क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा जो बिल संसद में पेश करने जा रही है, उस बिल का नाम 'द क्रिप्टो करेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ ऑफिसियल डिजिटल करेंसी बिल 2021' (The Cryptocurrency & Regulation of Official Digital Currency Bill, 2021) है.  इस बिल के जरिए सरकार सभी प्राइवेट क्रिप्टो करेंसी को बैन करने वाली है. बता दें कि देश में बड़े पैमाने पर लोग क्रिप्टोकरेंसीज में इन्वेस्ट कर रहे हैं. इन क्रिप्टोकरेंसीज में शेयर मार्केट के जैसा ही उतार-चढ़ाव होता है. लेकिन इसमें दिक्कत ये है कि इसमें पता नहीं चलता है कि ये कहां से शुरू हो रही है और इसे कहां से ऑपरैट किया जा रहा है. ऐसे में जानकार लोग सरकार के इस फैसले को सही बता रहे हैं.