टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है.भले इसकी रफ़्तार में थोड़ी गिरावट आ रही है लेकिन एक बार फिर मौसम 29 अगस्त से रफ़्तार पकड़ सकता है जहां गरज के साथ तेज बारिश होगी तो तेज हवाओं का झोंका भी चलेगा जिसमे लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है. वही अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.वही आज यानी गुरुवार के मौसम की बात की जाए तो आज भी झारखंड में भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है.

 इन 20 जिलों में दिखेगा मौसम का असर

मौसम विभाग की माने तो आज यानी गुरुवार 28 अगस्त के दिन 20 जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है.वहां तेज हवा भी चलेगी.जिससे ख़ास तौर पर खेतो में काम करनेवाले मजदूरों और किसान भाइयों को सावधान रहने की चेतावनी दी गई है.और इस दौरान खेत में ना जाने की सलाह भी दी गई है.मौसम विभाग की ओर से इसको देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है.

पिछले 24 घंटे में दिखा मौसम का मिला-जुला असर

पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो तो मौसम का यहां मिला-जुला असर देखने को मिला. जहां कुछ जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात हुई तो वहीं कुछ जिलों में हल्की फुल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. आज भी अधिकाँश जिलों का हाल कुछ ऐसा ही रहनेवाला है.

29 अगस्त को कोल्हान में दिखेगा मौसम का व्यापक असर

वही बात अगर कोल्हान प्रमंडल के जिलों की जाए तो पिछले 24 घंटे में यहां कहीं हल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश देखी गई वहीं बीच-बीच में धूप निकलने की वजह से लोग उमस वाली गर्मी से परेशान दिखें.मौसम विभाग की माने तो आज भी कोल्हान के जिलों का हाल कुछ ऐसा ही रहेगा.वही 29 अगस्त यानि कल कोल्हान के जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

अगले 4 दिनों में झारखंड का अधिकतम तापमान में नहीं होगा कोई बड़ा बदलाव

झारखंड के तापमान की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में, इसमे कोई भी बदलाव नजर नहीं आया है. वही मौसम विभाग की माने तो आने वाले अगले 4 दिनों तक झारखंड के अधिकतम तापमान में कोई बड़ा कोई बढोतरी या गिरावत देखने को नहीं मिलेगी. वहीं 5 दिन के बाद अधिकतम् तापमान में 1 डिग्री की बढोतरी हो सकती है.आज झारखंड का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस न्युनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जतायी गयी है.

पढ़े अपने जिले का तापमान 

राजधानी रांची के मौसम अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस की संभावना है.जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.धनबाद में अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहेगा. डाल्टनगंज में अधिकतम 32 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री,जबकि देवघर में अधिकतम 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस,तो वहीं मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.वहीं मैक्लूसकीगंज का अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री जा सकता है.