TNP DESK- जीएसटी के नए एलान के बाद सेंसेक्स में उछाल देखा जा रहा है, जिससे शेयर बाजार में तेजी की उम्मीदें बढ़ गई हैं. देश की इकोनॉमी पर जब भी पॉजिटिव या नेगेटिव इंपैक्ट पड़ता है तो सबसे पहले शेयर मार्केट पर इसका असर होता है. ट्रंप के टैरिफ बम के वजह से माना जा रहा था कि सोमवार को भारत का शेयर मार्केट गिरेगा और निवेशकों को नुकसान होगा लेकिन शुक्रवार 15 अगस्त को पीएम मोदी ने लाल किले से जो भाषण दिया उससे ट्रंप के टैरिफ का डर शेयर मार्केट से खत्म हो गया. 14 अगस्त को सेंसेक्स 80 हजार 555 पॉइंट पर बंद हुआ वहीं 18 अगस्त को सेंसेक्स सीधा 1133 पॉइंट का जंप के साथ खुला . दिन में सेंसेक्स 81688 तक चला गया पूरे दिन में सेंसेक्स में 676 पॉइंट की बढ़त दर्ज हुई. इसी तरह निफ्टी-50 में 14 अगस्त को 24616 पर वह बंद हुआ था. लेकिन 18 अगस्त को पूरे दिन में निफ्टी में कुल 245 पॉइंट की बढ़त हुई.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 445 लाख करोड़ से बढ़कर 451 लाख करोड़ हो गया. यानी एक दिन में निवेशकों को 6 लाख करोड रुपए का फायदा हुआ.
जीएसटी रिफॉर्म्स के ऐलान के बाद कई चीजे सस्ती होने की उम्मीद
जीएसटी रिफॉर्म्स के ऐलान के बाद कई चीजे भयंकर सस्ती हो जाएगी. पीएम के ऐलान के बाद जीएसटी को लेकर चर्चा शुरू हो गई. जीएसटी में फिलहाल 4 दरें होती हैं. लेकिन जीएसटी रिफॉर्म्स के ऐलान के बाद कहा जा रहा है की दिवाली से जीएसटी की सिर्फ दो रेट रह जाएंगी. जीएसटी से 12% और 28% की दरों को हटा लिया जाएगा और या तो सिर्फ 5% जीएसटी लगेगा या 18 पर्सेंट लगेगा. अगर ऐसा होता है तो यह बहुत बड़ी बात होगी. इससे पब्लिक को बंपर फायदा हो जाएगा. 12% जीएसटी के दायरे में आने वाले टूथपेस्ट, साबुन, हेयर ऑयल, रेडीमेड गारमेंट, जूते, फ्रूट, जूस, ड्राई फ्रूट जैसे 99% प्रोडक्ट 5% के दायरे में आ जाएंगे यानी 7 % सस्ती हो जाएगी.
ऐसे ही 28% टैक्स के दायरे में आने वाले सीमेंट, ऐसी, टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन जैसे 99% प्रोडक्ट 18% के स्लैब में आ जाएंगे.
GST स्लैब में बदलाव से ऑटो इंडस्ट्री को मिलेगा फायदा
GST स्लैब में बदलाव से ऑटो इंडस्ट्री में नई जान आ जाएगी. कारों की कीमतें कम हो जाएगी. जिससे न सिर्फ बिक्री बढ़ेगी बल्कि स्टील, टायर और दूसरे कंपोनेंट बनाने वाली पूरी इंडस्ट्री को बूस्ट मिलेगा.
जीएसटी रिफॉर्म से मार्केट को 2.4 लाख करोड रुपए का फायदा मिल सकता है.अनुमान है कि जीएसटी सुधार से ऑलमोस्ट ढाई लाख करोड रुपए की डिमांड बढ़ेगी. यह भारत की विकास दर को 50 से 70 बेसिस पॉइंट्स तक बढ़ा सकती है
Recent Comments