रांची(RANCHI): राजधानी रांची के रेलवे स्टेशन पर फिर से एक बात भगवन के दूत बन कर RPF जवान पहुंचे.रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पार करने के दौरान अचानक एक महिला बेहोश हो गई.कोई कुछ समझ नहीं पाया आखिर हुआ क्या है.लेकिन तब तक महिला पर नजर RPF की पड़ी तुरंत उसे पटरी से उठाया.उसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बताया जा रहा है कि महिला गुमला की रहने वाली है.जिसका नाम दिव्या देवी है.वह रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं, तभी अचानक वे बेहोश होकर पटरी पर गिर पड़ीं. घटना जैसे ही हुई, वहां मौजूद आरपीएफ जवानों ने बिना वक्त गंवाए तत्परता दिखाते हुए युवती को तुरंत ट्रैक से हटाया.
फिलहाल दिव्या देवी का इलाज रांची के गुरुनानक अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
अब लोग इस घटना के बाद RPF की तारीफ कर रहे है.जिससे एक महिला की जान बचा दी है.अगर जरा सी देर होती है.तो ट्रैक पर ट्रेन आजाती और कोई बड़ी घटना हो सकती थी.फिलहाल महिला के परिजनों को सुचना दी गई है.सभी गुमला से रांची के लिए निकल गए है.
Recent Comments