पूर्णिया (PURNIA) : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पूर्णिया को हवाई यात्रा की सौगात मिलने जा रही है. 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसी के साथ प्रधानमंत्री पूर्णिया से पटना तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का भी शुभारंभ करेंगे.
तैयारियां अंतिम चरण में :
एयरपोर्ट उद्घाटन को लेकर जिला प्रशासन और राज्य सरकार की ओर से तैयारियां अंतिम चरण में हैं. साथ ही उद्घाटन समारोह में कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा.
संघर्ष रंग लाया :
पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग को लेकर स्थानीय संगठनों ने वर्षों तक आंदोलन और भूख हड़ताल किया था और इस संघर्ष का नतीजा है कि अब पूर्णिया को यह ऐतिहासिक सौगात मिल रही है. स्थानीय नागरिक संजीव कुमार ने बताया कि “हम लोगों ने करीब चार साल पहले एयरपोर्ट का सपना देखा था और इसके लिए लंबे समय तक संघर्ष किया. आज प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने मिलकर पूर्णियावासियों को यह तोहफा दिया है.”
खुशियों का माहौल :
एयरपोर्ट उद्घाटन की तारीख तय होने के बाद पूरे जिले में खुशी का माहौल है. स्थानीय राजीव सिंह का कहना है कि “पूर्णिया में एयरपोर्ट के खुल जाने से जिले की पहचान राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर होगी. शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार के क्षेत्र में भी यहां नए अवसर मिलेंगे.” उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया.
क्षेत्र को मिलेगा नया आयाम :
विशेषज्ञों का मानना है कि एयरपोर्ट के शुरू होने से पूर्णिया का सीधा जुड़ाव देश के बड़े शहरों से होगा. इससे जहां रोजगार और व्यापार के अवसर बढ़ेंगे, वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं और शिक्षा के क्षेत्र में भी व्यापक सुधार की संभावना है.
Recent Comments