देवघर (DEOGHAR) : देवघर के झौसागढ़ी क्षेत्र में युवक कौशल कुमार पर अज्ञात अपराधियों द्वारा चाकू से हमला किया गया. घायल अवस्था मे सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में इसकी मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार कौशल बीती रात गणेश पूजा की तैयारी देखने और इस अवसर पर बनी तेहरी खाने की बात बोलकर निकला था. रात में कौशल जब घर नही आया तो सुबह में परिजनों द्वारा इसकी खोजबीन शुरू की गई. इसी बीच कौशल के परिजन को फोन द्वारा सूचना मिलती है कि वह घायल अवस्था मे सदर अस्पताल में है. परिजन अस्पताल पहुचे तो चिकित्सक द्वारा कौशल की मौत होने की बात कही गयी.
कौशल की मौत की खबर सुनते ही परिजन चीखने चिल्लाने लगे. परिजन की मानें तो कौशल का किसी के साथ कोई दुश्मनी नही थी. कौशल राऊरकेला में अपने नानी घर रहता था. हाल ही वह रक्षा बंधन में देवघर अपनर माता-पिता के पास आया था. परिजन पुलिस से कौशल के हत्यारे की पहचान और न्याय की मांग कर रहे है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा
Recent Comments