टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अगर अप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है. दरअसल बिहार लोक सेवा आयोग यानि की BPSC ने सहायक जिला शिक्षा अधिकारी पद यानि की AEDO के लिए भर्ती निकाली है. यह भर्ती कुल 935 पदों के लिए की जा रही है. इच्छुक उम्मीदवार 27 अगस्त यानि आज से आवेदन कर सकते हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2025 तक है. आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. साथ ही किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ उमीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने के लिए न्यूनतम एज लिमिट 21 साल और अधिकतम एज लिमिट 37 साल तक रखी गई है. हालांकि अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित कैटेगरी को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी.

सिलेक्शन रिटन एग्जाम के बेसिस पर होगा. साथ ही सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है और एडिशनल बायोमैट्रिक फीस 200 रुपए रखी गई है.

उम्मीदवार निम्नलिखित ऑनलाइन भुगतान विधियों के माध्यम से शुल्क का भुगतान कर सकते हैं:
डेबिट कार्ड
क्रेडिट कार्ड
इंटरनेट बैंकिंग
IMPS
कैश कार्ड / मोबाइल वॉलेट
बेसिक पे 29,200 रुपए प्रतिमाह

एग्जाम पैटर्न : एग्जाम में सामान्य भाषा, सामान्य अध्ययन और सामान्य योग्यता से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.