रांची (RANCHI) : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. गिरिडीह के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर राज्य के इन दोनों मंत्रियों को बम से उड़ाने की धमकी दी है. धमकी देने वाला एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, द न्यूज पोस्ट इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वह कहता है कि उसके लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से संबंध हैं और अगर दोनों मंत्री माफ़ी मांग लें, तो वह अपने इरादे से पीछे हट सकता है. उसने आरोप लगाया कि दोनों ने उसके खिलाफ 20-25 लोगों को भेजकर उसकी पिटाई करवाई और उसके मुंह में पिस्तौल ठूंस दी.
आशंका जताई जा रही है कि युवक मानसिक रूप से बीमार हो सकता है. वीडियो में युवक ने अपना नाम अंकित मिश्रा बताया और कहा कि वह राजेंद्र नगर, गिरिडीह का रहने वाला है. युवक ने दावा किया है कि वह झारखंड सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी की हत्या की योजना बना रहा है. उसने कहा कि गिरिडीह लौटते ही वह 24 घंटे के भीतर अपनी मंशा को अंजाम देगा. युवक ने यह भी कहा कि उसके और दोनों मंत्रियों के बीच ज़मीनी विवाद के साथ-साथ कुछ और कारण भी हैं जो उसे यह कदम उठाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
Recent Comments